Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : कहते हैं जब आपकी किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे शख्स को भी कुत्ता काट लेता है. मतलब उस इंसान को खराब समय में हर तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कुछ ऐसा ही पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) के साथ भी हो रहा है.
दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पहले तो आईपीएल से बाहर हुआ, उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया और अब पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं. सर्विसेज़ के खिलाफ मंगलवार को हुए मैच में पृथ्वी शॉ खाता तक नहीं खोल सके. शॉ तीसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए. उनका विकेट पूनम पूनिया ने उड़ाया.
पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ला ही नहीं चला है, पिछले 5 मैचों में वो अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं. महाराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में वो खाता नहीं खोल पाए. केरल के खिलाफ वो 23 ही रन बना पाए. गोवा के खिलाफ उनका बल्ला 33 रन ही उगल पाया. नागालैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी उन्होंने 40 ही रन बनाए.
सर्विसेज़ के खिलाफ ये खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल पाया. साफ है पृथ्वी शॉ की फॉर्म बहुत खराब है और जल्दी ही उन्होंने सुधार नहीं किया तो मुमकिन है कि वो मुंबई की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर ना हो जाएं. पृथ्वी शॉ को हाल ही में रणजी ट्रॉफी की टीम से भी बाहर कर दिया गया था. उनकी खराब फिटनेस का हवाला देते हुए वो टीम से बाहर थे.