Prithvi Shaw vs Musheer Khan Fight Reason : पुणे के एमसीए स्टेडियम (Prithvi Shaw vs Musheer Khan Fight Reason) में मंगलवार (7 अक्टूबर) को खेले गए तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में बड़ा विवाद देखने को मिला। भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाड़ियों के साथ भिड़ गए।इस विवाद की वजह कुछ शब्द थे — “Thank You”!
दरअसल, रणजी सीजन 2025-26 से पहले शुरू हुए इस मुकाबले में महाराष्ट्र के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw vs Musheer Khan Fight Reason) जब 181 रन बनाकर आउट हुए, तो गेंदबाज मुशीर खान ने फाइन लेग पर उनका कैच करवाया। इसके बाद मुशीर ने शॉ की ओर देखते हुए “Thank You” कहा। इसी पर शॉ आपा खो बैठे और बल्ला लेकर मुशीर की ओर दौड़ पड़े।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, यह झगड़ा (Prithvi Shaw vs Musheer Khan Fight Reason) तब शुरू हुआ जब (Prithvi Shaw vs Musheer Khan Fight Reason) शॉ को लगातार स्लेजिंग का सामना करना पड़ा। पहले दिन खेल के दौरान मुशीर और मुंबई टीम के कुछ खिलाड़ियों ने शॉ को उकसाने वाली टिप्पणियां की थीं। आउट होने के बाद शॉ ने बल्ला उठाया, मुशीर का कॉलर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अंपायरों और अन्य खिलाड़ियों ने बीच में आकर मामला शांत कराया।
ओपनिंग करते हुए शॉ ने 220 गेंदों में 21 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार 181 रन बनाए। उनके साथी अरशिन कुलकर्णी ने भी 140 गेंदों पर 186 रन ठोके। महाराष्ट्र का स्कोर उस वक्त 430/3 था जब विवाद हुआ। वीडियो फुटेज में एक अंपायर को शॉ को पीछे करते और मुंबई खिलाड़ियों से दूर ले जाते देखा गया।
पृथ्वी शॉ 2016-17 में मुंबई से फर्स्ट क्लास डेब्यू कर चुके हैं और 2018 में 18 साल की उम्र में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, पिछले सीजन के बाद उन्होंने अपनी घरेलू टीम छोड़कर महाराष्ट्र का दामन थाम लिया। वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, और हाल के दिनों में उनके प्रदर्शन से ज्यादा सुर्खियां उनके अनुशासनहीन व्यवहार के कारण रही हैं।
कप्तान ने किया बचाव (Prithvi Shaw vs Musheer Khan Fight Reason)
इस विवाद के बाद महाराष्ट्र के कप्तान अंकित भावने ने कहा “यह एक प्रैक्टिस मैच है। सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के पुराने साथी हैं। ऐसी बातें कभी-कभी हो जाती हैं। अब सब कुछ ठीक है।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, जहां फैंस दो खेमों में बंट गए हैं — कुछ ने शॉ का बचाव किया, तो कुछ ने उनके गुस्से पर सवाल उठाए।
ये भी पढ़े : Aadhaar Biometric Update : UIDAI का बड़ा फैसला, छह करोड़ बच्चों को सीधे फायदा, अभिभावकों को राहत
