Thursday, November 21, 2024

PMKSNY : किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : देश में करोड़ों किसान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) का लाभ ले रहे हैं। भारत सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी स्कीम के अंतर्गत देशभर के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है।

ads1

भारत सरकार अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 17 किस्तों को जारी कर चुकी है। किस्त के पैसे डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजे जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून महीने में 17वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेजे थे। किस्त जारी हुए करीब 2 महीनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में देश में कई किसान अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) की 18वीं किस्त को आने वाले अक्तूबर महीने में जारी कर सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रत्येक किस्त को चार महीनों के अंतराल पर जारी किया जाता है।

सरकार ने जून महीने में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। इस कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि अक्तूबर महीने में 18वीं किस्त आ सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक किस्त के पैसों को जारी करने को लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।

वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले जिन किसानों ने योजना में अभी तक अपनी ई-केवाईसी और भू-सत्यापन नहीं कराया है। उनको अगली आने वाली 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

देशभर में कई किसान पीएम किसान सम्मान निधि का गलत ढंग से लाभ ले रहे थे। इस कारण सरकार ने योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराया है तो लाभ पाने के लिए आपको जल्द से जल्द ये काम करा लेने चाहिए।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular