Chhattisgarh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Visit Bilaspur) आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे लगभग तीन बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। पहले उनका कार्यक्रम रायपुर से बिलासपुर जाने का था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अब पीएम सीधे बिलासपुर जाएंगे। सोशल मीडिया पर मोदी ने एक पोस्ट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ की प्रगति को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री 33,700 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, वे 540 किलोमीटर लंबी पेट्रोल-डीजल पाइपलाइन परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे।
2 लाख लोगों की भीड़ जुटने की तैयारी (PM Visit Bilaspur)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के मोहभट्टा ग्राउंड में एक सभा आयोजित करेंगे। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने यहां 2 लाख लोगों के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। भाजपा के नेताओं को पूरे प्रदेश से लोगों को इस कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भीड़ की संख्या का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल 100 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
CM साय का जय जोहार (PM Visit Bilaspur)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Visit Bilaspur) के आगमन के बारे में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का छत्तीसगढ़ के प्रति विशेष लगाव है।
उन्होंने यहां के लोगों की मेहनत, संस्कृति और परंपराओं का हमेशा सम्मान किया है। माता कौशल्या की पवित्र भूमि और भांचा राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की इस पावन धरती पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिल से स्वागत, वंदन और अभिनंदन!”