Chhattisgarh News : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन (Panchayat Chunav In CG) 2025 के तहत पहले दो चरणों का मतदान एवं परिणाम घोषित किए जा चुके हैं।
अब 23 फरवरी को तृतीय एवं अंतिम चरण का मतदान राज्य के 50 विकासखंडों में संपन्न होगा। इस चरण में 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राज्यभर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav In CG) के तहत कुल 1,75,258 पदों के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
मतदान (Panchayat Chunav In CG) सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी मतदान केंद्रों पर ही संपन्न की जाएगी।
आंकड़ों पर डाले एक नजर (Panchayat Chunav In CG)
जिला पंचायत सदस्य – 433 पद
जनपद पंचायत सदस्य – 2,973 पद
ग्राम पंचायत (सरपंच) – 11,671 पद
वार्ड (पंच) – 1,60,161 पद शामिल हैं।
राज्य में कुल 1,58,12,580 मतदाता चुनाव में भाग ले रहे हैं
78,20,202 पुरुष मतदाता
79,92,184 महिला मतदाता
194 अन्य मतदाता शामिल हैं।
निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों की स्थिति अब तक
74,310 पंच,
448 सरपंच,
41 जनपद पंचायत सदस्य,
1 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
इसके अलावा, 68 पंच पदों और 1 सरपंच पद के लिए सभी नामांकन पत्र खारिज हो चुके हैं।
तृतीय चरण की प्रमुख जानकारी
11,430 मतदान केंद्रो
30,990 पंच,
3,802 सरपंच,
1,122 जनपद पंचायत सदस्य,
145 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान किया जाएगा।
कुल 99,888 उम्मीदवार मैदान में हैं (Panchayat Chunav In CG)
76,199 पंच प्रत्याशी
17,191 सरपंच प्रत्याशी
4,659 जनपद सदस्य प्रत्याशी
839 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शामिल हैं।
तृतीय चरण में मतदाता संख्या (Panchayat Chunav In CG)
इस चरण में कुल 53,28,371 मतदाता मतदान करेंगे
26,37,306 पुरुष मतदाता
26,91,000 महिला मतदाता
65 अन्य मतदाता शामिल हैं।