Thursday, December 5, 2024

Óमिशन कश्मीरÓ पर गृहमंत्री अमित शाह, दो दिवसीय दौरे के दौरान कई योजनाओं की देंगे सौगात

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से मिशन कश्मीर पर जा रहे हैं। उनका ये जम्मू-कश्मीर दौरा तीन दिन का रहेगा। अमित शाह शाम 5 बजे के करीब जम्मू पहुंचेंगे। तीन दिन के दौरे में अमित शाह कई विकास कार्यों की नींव रखेंगे और राजौरी, श्रीनगर और बारामूला जिलों का भी दौरा करेंगे। वहां वह अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे। जहां केंद्र शासित प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और पार्टी मामलों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था तथा आतंकी घटनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। शाह के साथ गृह मंत्रालय व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी होंगे। दौरे के दौरान जम्मू व कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ तथा शिलान्यास प्रस्तावित है। वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर पूरे जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है। जगह-जगह नाके लगाकर सेना और एसओजी टीम वाहनों को चेकिंग कर रही है। राजौरी में शाह की रैली को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किया गया है। जम्मू और श्रीनगर शहर के अलावा बाहरी क्षेत्रों में भी पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी और गश्त बढ़ा दी हैं।

ads1
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular