Saturday, February 22, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Naxal Encounter : बीजापुर के फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, इतने जवान भी शहीद भी…!

Bijapur Naxal Encounter : बीजापुर जिले के फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Naxal Encounter) अभी भी जारी है।

सुबह 8 बजे से शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ के दौरान बीजापुर के डीआरजी, एसटीएफ, और महाराष्ट्र की C-60 यूनिट के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोला।

यह मुठभेड़ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में हो रही है, जहां संयुक्त सुरक्षा बलों को नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच intense मुठभेड़ (Naxal Encounter) जारी है।

बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मुठभेड़ (Naxal Encounter) सुबह से चल रही है और कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, घटनास्थल से शवों की पुष्टि की गई है, लेकिन उनकी संख्या के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

मुठभेड़ (Naxal Encounter) में 2 जवानों के बलिदान होने की खबर भी सामने आई है, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों को जल्द से जल्द उपचार के लिए जगदलपुर से MI 17 हेलिकॉप्टर द्वारा निकाला जा रहा है।

इस समय इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है और विस्तृत जानकारी घटना स्थल से लौटने पर दी जाएगी। इस मुठभेड़ (Naxal Encounter) में सुरक्षा बलों की सतर्कता और साहस की सराहना की जा रही है, हालांकि, इस ऑपरेशन में होने वाली क्षति को लेकर भी चिंता जताई जा रही है।

 

 

Most Popular