June 30, 2025

Holiday : छत्तीसगढ़ में कल सार्वजनिक अवकाश, मांस-मटन की दुकानें भी रहेंगी बंद

Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को बुद्ध जयंती के मौके पर नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। सभी मीट दुकानों को बंद  (Holiday) रखने का आदेश जारी किया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है। दुकानें खुले होने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुद्ध जयंती पर 23 मई को पशुवध गृह और सभी मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी।

बुद्ध जयंती पर कल रायपुर नगर निगम के सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारी मांस बिक्री पर रोक लगाने के लिए शहर के अगल अलग इलाकों का निरीक्षण करेंगे। दुकान में मांस बिक्री करते पाये जाने पर मांस जप्त करने की कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

23 मई को बुध्द जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश (Holiday) की घोषणा की गई है। गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश में सभी सरकारी दफ्तरों के साथ अर्ध शासकीय आफिस बंद रहेगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बैंक भी बंद रहेंगे।