CG Mahtari Vandan Yojana : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Mahtari Vandan Yojana 11th Installment Released) की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त की राशि जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana 11th Installment Released) की 11वीं किस्त की राशि जारी कर दी है।
इस योजना (Mahtari Vandan Yojana 11th Installment Released) के तहत, प्रदेश की योग्य माताओं और बहनों को नववर्ष के अवसर पर लगभग 70 लाख माताओं-बहनों को एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि 01 जनवरी 2025 को राज्य सरकार द्वारा उनके बैंक खातों में भेजी गई है।
मार्च 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 11 मासिक किश्तों में कुल 7181 करोड़ 94 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।
इस योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को किया था। राज्य की लगभग 70 लाख लाभार्थी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि की जानकारी के लिए एक मोबाइल एप भी उपलब्ध है, जिसे लाभार्थी प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपनी जानकारी देख सकते हैं।
69 लाख 69 हजार 399 लाभार्थियों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर (Mahtari Vandan Yojana 11th Installment Released)
महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में कुल 69 लाख 69 हजार 399 लाभार्थियों के बैंक खातों में 651.62 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया। इनमें से 60 लाख 65 हजार 160 लाभार्थियों को 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 606 करोड़ 51 लाख 60 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई।
जबकि सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले 9 लाख 04 हजार 239 वृद्ध महिलाओं को 45 करोड़ 10 लाख 76 हजार 400 रुपये की राशि दी गई। इस प्रकार, कुल मिलाकर 651 करोड़ 62 लाख 36 हजार 400 रुपये की सहायता राशि वितरित की गई है।