loksabha Elections Sixth Phase Voting : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज 25 मई को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग (Loksabha Voting Today) होगी. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 58 सीटों पर 11 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं. इन 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान (Loksabha Voting Today) हो रहा है, उनमें बिहार (8 सीटें), हरियाणा (सभी 10 सीटें), जम्मू और कश्मीर (एक सीट), झारखंड (4 सीटें), दिल्ली (सभी 7 सीटें), ओडिशा (6 सीटें), उत्तर प्रदेश (14 सीटें) और पश्चिम बंगाल (8 सीटें) शामिल हैं. इसके साथ ही ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा.
11.13 करोड़ वोटर्स में से 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5,120 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग ने दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित शहरी केंद्रों में मतदाताओं से शनिवार को बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है.
चुनाव आयोग (ईसी) ने 1.14 लाख मतदान केंद्रों पर लगभग 11.4 लाख मतदान अधिकारियों को तैनात किया है. भारत के बड़े हिस्से में गर्मी के प्रकोप के चलते चुनाव आयोग ने चुनाव अधिकारियों और राज्यों को पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिए हैं. चुनाव के शुरुआती 5 चरणों में 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 428 सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया है.
छठे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर समेत मेनका गांधी, संबित पात्रा, मनोहर लाल खट्टर, मनोज तिवारी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता राज बब्बर और कन्हैया कुमार शामिल हैं.