Monday, February 3, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Khudia Reservoir Water : छत्तीसगढ़ की पहली योजना जिसमें तीन शहरों में पहुंचेगा खुड़िया जलाशय का पानी

Khudia Reservoir News : प्रदेश के लोरमी, मुंगेली, तखतपुर की बरसों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। 17 हजार परिवारों तक पीने की पानी खुड़िया जलाशय से पहुंचा जाएगा। इसके लिए 202.84 करोड़ खर्च किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ की यह पहली योजना है, जिसमें तीन नगरीय निकायों को पीने का पानी मिलेगा।

Khudia Reservoir Water News : मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत लोरमी, मुंगेली और तखतपुर शहरों में पेयजल के लिए खुड़िया जलाशय (Khudia Reservoir Water) का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) ने इसके लिए 202 करोड़ 84 लाख रुपए की स्वीकृति दी है।

यह छत्तीसगढ़ की पहली योजना (Khudia Reservoir Water) होगी जिसमें एक साथ तीन नगरीय निकायों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी, जिससे कुल 17 हजार परिवारों को लाभ मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव की पहल पर क्षेत्रवासियों की यह लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो रही है।

उनके निर्देश पर लोरमी, मुंगेली और तखतपुर के लिए रॉ-वाटर और लोरमी शहर के लिए जल शोधन एवं वितरण व्यवस्था के लिए SUDA ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के मिशन अमृत 2.0 के तहत इस योजना को मंजूरी दी है।

इस योजना के माध्यम से लोरमी नगर पालिका के नागरिकों को 24×7 शुद्ध पेयजल (Khudia Reservoir Water) की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। योजना को लागू करने के लिए पूरे नगर में विस्तृत और व्यापक जलप्रदाय सर्वेक्षण विशेषज्ञ एजेंसी द्वारा किया गया है।

उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने बताया कि लोरमी, मुंगेली और तखतपुर के निवासियों की लंबे समय से यह मांग थी कि उनके शहरों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अब इस योजना के माध्यम से उनकी यह पुरानी मांग पूरी होने जा रही है।

शुद्ध पेयजल (Khudia Reservoir Water) हर नागरिक का अधिकार है, और इसे उपलब्ध कराना नगरीय निकायों की जिम्मेदारी भी है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी मिशन अमृत 2.0 के तहत स्वीकृत की गई है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह योजना लोरमी नगर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी, और मुंगेली तथा तखतपुर में भी पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान करेगी।

75 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी (Khudia Reservoir Water) 

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने योजना के विवरण में बताया कि खुड़िया जलाशय से लोरमी, मुंगेली और तखतपुर को रॉ-वाटर प्रदान करने के लिए 75 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

लोरमी में पेयजल (Khudia Reservoir Water) आपूर्ति के लिए 8.5 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, लोरमी शहर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आठ किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

हर घर तक नल के माध्यम से जल पहुंचाने के लिए 80 किलोमीटर वितरण लाइन भी बिछाई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत तीन नए उच्च स्तरीय जलागार भी स्थापित किए जाएंगे।

एक जलागार में एकत्रित किया जाएगा एकत्रित (Khudia Reservoir Water) 

लोरमी, मुंगेली और तखतपुर शहरों में पानी की आपूर्ति के लिए लोरमी विकासखंड के खुड़िया जलाशय से पंप के माध्यम से पानी को तीन किलोमीटर दूर कारीडोंगरी लाया जाएगा, जहां इसे एक जलागार में एकत्रित किया जाएगा।

जलागार (Khudia Reservoir Water) से पानी गुरूत्वाकर्षण पद्धति (ग्रेविटी सिस्टम) के जरिए कुल 70 किलोमीटर की दूरी तय कर लोरमी, मुंगेली और तखतपुर पहुंचेगा, जहां से इसे पेयजल के रूप में वितरित किया जाएगा।

इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की मशीनरी का उपयोग नहीं किया जाएगा, जिससे मशीनों और उपकरणों की खरीद, बिजली के बिल और रखरखाव पर होने वाले खर्च में बचत होगी। तीनों शहरों में जलापूर्ति की सुनिश्चितता के लिए अत्याधुनिक स्कॉडा पद्धति का उपयोग कर पेयजल व्यवस्था की निगरानी की जाएगी।

Most Popular