Kawardha Road Accident News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में तेज रफ्तार पिकअप पलटने (Kawardha Road Accident ) से 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। हादसे (Kawardha Road Accident )के दौरान पिकअप में 40 से ज्यादा लोग सवार बताए गए हैं। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है।जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान पिकअप में 25 लोग सवार थे। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ब्रेक फेल होने से हादसे की आशंका है। सड़क के किनारे 20 फीट की खाई में पिकअप के पलट जाने से ये हादसा हुआ।हादसा होते आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे । इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके के लिए रवाना हो गए।
इस सड़क हादसे में 19 लोंगों की मौत हो गई। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।अभी तक जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक पिकअप में सवार सभी लोग सेमहारा गांव के हैं, जो सुबह पिकअप में सवार होकर तेंदुपत्ता तोड़ने निकले थे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे गांव लौट रहे थे। पुलिस के पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।