Janjgir Champa Loot : कैश कलेक्शन कर रही टीम से 78 लाख की लूट, गार्ड को मारी गोली

Janjgir Champa News : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (Janjgir Champa Loot) में मंगलवार को एक बड़ी लूट की घटना हुई। खोखरा स्थित एक शराब दुकान के पास दो बदमाशों ने कैश कलेक्शन कर रही टीम से 78 लाख रुपए लूट लिए। लूट के दौरान बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड के पैर में गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना (Janjgir Champa Loot) शाम करीब 5:30 बजे हुई। कैश कलेक्शन टीम में ड्राइवर सहित तीन लोग शामिल थे। टीम ने विभिन्न शराब दुकानों से कुल 78 लाख रुपए इकट्ठा किए थे, जो स्कॉर्पियो वाहन (CG 12AZ 8733) में रखा गया था।

सूत्रों के अनुसार, टीम सुबह 10 बजे कैश कलेक्शन के लिए निकली थी। इस टीम में मुख्य कलेक्शन एजेंट धीरज सिंह, ड्राइवर अमन सिंह, और एक सुरक्षा गार्ड शैलेंद्र सिंह शामिल थे। यह टीम विभिन्न स्थानों से कैश इकट्ठा करके खोखरा स्थित शराब भट्टी पहुंची थी।

शाम करीब 5 बजे, जब टीम खोखरा शराब भट्टी दुकान (Janjgir Champa Loot) पर पहुंची, तो एजेंट धीरज सिंह और ड्राइवर अमन कैश लेने के लिए अंदर गए। गार्ड शैलेंद्र सिंह गाड़ी के बाहर खड़ा था। इसी बीच, दो युवक वहां आए और गार्ड से गाड़ी खोलने के लिए कहा।

जब ड्राइवर अमन वापस आया, तो उसने देखा कि गार्ड (Janjgir Champa Loot) और युवकों के बीच बहस हो रही थी।

गार्ड शैलेंद्र सिंह ने जब गाड़ी खोलने से मना किया, तो बदमाशों ने उसे देशी कट्टे से पैर में गोली मार दी। इसके बाद, उन्होंने गाड़ी से पैसे की पेटी निकाली और रुपए बैग में भरकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।

One thought on “Janjgir Champa Loot : कैश कलेक्शन कर रही टीम से 78 लाख की लूट, गार्ड को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *