Irrigation Suspended Engineer : 6.5 एकड़ जमीन, 6 फ्लैट… सस्पेंड चल रहे इंजीनियर के पास मिली 17 करोड़ की प्रॉपर्टी
Telangana News : तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सिंचाई विभाग के सस्पेंड चल रहे एक इंजीनियर (Irrigation Suspended Engineer) के घर तलाशी के दौरान 17 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी का खुलासा किया है. इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था.
ACB ने शनिवार को बताया कि इस प्रॉपर्टी का बाजार मूल्य आधिकारिक मूल्य से काफी अधिक होने की उम्मीद है. एजेंसी की तलाशी के दौरान पांच प्लॉट, 6.5 एकड़ कृषि भूमि, छह फ्लैट और अन्य संबंधित संपत्ति के डॉक्यूमेंट पाए गए है.
एसीबी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है जिस प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं, उनकी मार्केट वैल्यू 17 करोड़ से कहीं अधिक है. इनकी सरकारी कीमत 17 करोड़ 73 लाख रुपये आंकी गई है.
तेलंगाना में इसी साल मई महीने में ACB ने सिंचाई विभाग के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Irrigation Suspended Engineer) को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था. इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया गया और फिर ACB ने जब उसके घर में तलाशी ली तो 17 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी के बारे में पता चला. फिलहाल इंजीनियर सस्पेंडेड चल रहा है.