Tuesday, October 15, 2024

IPL में तबाही मचाने को तैयार हैं 4 अनकैप्‍ड खिलाड़ी, एक को CSK ने किया था बाहर, अब धोनी को दिखाएगा दम

नई दिल्‍ली. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के एक और सीजन की शुरुआत बस होने को है. लीग में टीम इंडिया के सितारों के बीच विदेशी खिलाड़ी भी अपनी चमक बिखरेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगे युवाओं को भी आईपीएल के मंच पर जगमगाने का भरपूर मौका मिलेगा. इनमें कुछ अनकैप्‍ड खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनसे उनकी टीमों के साथ ही फैंस को भी काफी उम्‍मीदें हैं. सबसे पहले बात जम्‍मू-कश्‍मीर से आने वाले विवरांत शर्मा की. आईपीएल के मिनी ऑक्‍शन में विवरांत का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्‍हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए 2.6 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. इसकी वजह विवरांत का घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन है. विस्‍फोटक बैटर विवरांत ने 2021-22 के घरेलू सीजन में 56.42 की औसत से 395 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो फिफ्टी लगाई थीं. 23 साल के विवरांत लेग स्पिन भी करते हैं. हैदराबाद की तरह दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने भी ऑक्‍शन में एक खिलाड़ी पर पैसों की बारिश कर दी थी. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्‍ली के लिए गेंदबाजी करेंगे. बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुकेश ने इंडिया ‘ए’ के लिए बीते दिनों जोरदान प्रदर्शन किया था. 29 साल के मुकेश को दिल्‍ली ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.

 

ads1

खड़ा कर दिया रनों का पहाड़ : तमिलनाडु के 26 साल के बैटर नारायण जगदीशन ने 2022 के घरेलू सीजन में रनों का अंबार लगा दिया. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्‍होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन की पारी खेली. नारायण जगदीशन कई साल चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम का हिस्‍सा रहे. हालांकि, उन्‍हें अधिकतर समय बेंच पर ही बैठना पड़ा. इस बात को जगदीशन को खासा मलाल है. धोनी की टीम ने मिनी ऑक्‍शन से पहले नारायण को रिलीज कर दिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने नारायण जगदीशन की अहमियत को समझते हुए 90 लाख रुपये खर्च कर उन्‍हें अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल में वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर पर भी नजरें टिकी होंगी, जिन्‍हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. मयंक पंजाब किंग्‍स की टीम का हिस्‍सा रह चुके है, लेकिन उन्‍हें भी खेलने का मौका नहीं मिला था. बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर मयंक डागर हैदराबाद के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

 

Most Popular