Friday, January 24, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND Vs SA 2nd T20 : जीती बाजी हार गया भारत… अफ्रीका के खिलाफ वरुण के 5 विकेट भी नहीं आए काम

IND Vs SA 2nd T20 Match : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज (IND Vs SA 2nd T20 ) का दूसरा मुकाबला रविवार (10 नवंबर)  गकेबरहा में खेला गया. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है. इस मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है.

मैच में भारतीय टीम ने 15 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम ने संभलने की कोशिश की, लेकिन नाकाम ही रहे. फिर भारतीय टीम ने 87 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके. जबकि अभिषेक शर्मा 4, कप्तान सूर्यकुमार यादव 4, तिलक वर्मा 20 और अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हुए.

Also Read  India Team Head Coach : श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को नया कोच मिलेगा; द्रविड़ का कार्यकाल खत्म

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 45 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाकर टीम को कुछ हद तक संभाला. इस तरह अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टीम 6 विकेट गंवाकर 124 रनों का स्कोर ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, नकाबा पीटर और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट लिए.

 

साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोरकार्ड:

Also Read  India Vs Zimbabwe : कल मिली करारी हार का आज बदला लेने उतरेगी लक्ष्मण की सेना
बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
रयान रिकेल्टन कैच- रिंकू सिंह अर्शदीप सिंह 13 1-22
एडेन मार्करम क्लीन बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 3 2-33
रीजा हेंड्रिक्स क्लीन बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 24 3-44
मार्को जानसेन क्लीन बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 7 4-64
हेनरिक क्लासेन कैच- रिंकू सिंह वरुण चक्रवर्ती 2 5-66
डेविड मिलर क्लीन बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 0 6-66
एंडिले सिमेलाने क्लीन बोल्ड रवि बिश्नोई 7 7-86

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (124/6, 20 ओवर)

Also Read  IND Vs SA : अर्शदीप और वरुण के बाद अक्षर ने दिखाया दम... अफ्रीका को दिया तीसरा झटका
बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
संजू सैमसन क्लीन बोल्ड मार्को जानसेन 0 1-0
अभिषेक शर्मा कैच- मार्को जानसेन गेराल्ड कोएत्जी 4 2-5
सूर्यकुमार यादव LBW आउट एंडिले सिमेलाने 4 3-15
तिलक वर्मा कैच- डेविड मिलर एडेन मार्करम 20 4-45
अक्षर पटेल रनआउट (नकाबा पीटर) —- 27 5-70
रिंकू सिंह कैच- गेराल्ड कोएत्जी नकाबा पीटर 9 6-87

Most Popular