Thursday, November 21, 2024

IND Vs SA 2nd T20 : जीती बाजी हार गया भारत… अफ्रीका के खिलाफ वरुण के 5 विकेट भी नहीं आए काम

IND Vs SA 2nd T20 Match : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज (IND Vs SA 2nd T20 ) का दूसरा मुकाबला रविवार (10 नवंबर)  गकेबरहा में खेला गया. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है. इस मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है.

ads1

मैच में भारतीय टीम ने 15 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम ने संभलने की कोशिश की, लेकिन नाकाम ही रहे. फिर भारतीय टीम ने 87 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके. जबकि अभिषेक शर्मा 4, कप्तान सूर्यकुमार यादव 4, तिलक वर्मा 20 और अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हुए.

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 45 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाकर टीम को कुछ हद तक संभाला. इस तरह अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टीम 6 विकेट गंवाकर 124 रनों का स्कोर ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, नकाबा पीटर और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट लिए.

 

साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
रयान रिकेल्टन कैच- रिंकू सिंह अर्शदीप सिंह 13 1-22
एडेन मार्करम क्लीन बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 3 2-33
रीजा हेंड्रिक्स क्लीन बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 24 3-44
मार्को जानसेन क्लीन बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 7 4-64
हेनरिक क्लासेन कैच- रिंकू सिंह वरुण चक्रवर्ती 2 5-66
डेविड मिलर क्लीन बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 0 6-66
एंडिले सिमेलाने क्लीन बोल्ड रवि बिश्नोई 7 7-86

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (124/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
संजू सैमसन क्लीन बोल्ड मार्को जानसेन 0 1-0
अभिषेक शर्मा कैच- मार्को जानसेन गेराल्ड कोएत्जी 4 2-5
सूर्यकुमार यादव LBW आउट एंडिले सिमेलाने 4 3-15
तिलक वर्मा कैच- डेविड मिलर एडेन मार्करम 20 4-45
अक्षर पटेल रनआउट (नकाबा पीटर) —- 27 5-70
रिंकू सिंह कैच- गेराल्ड कोएत्जी नकाबा पीटर 9 6-87
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular