Saturday, January 25, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND vs ENG : भारत को भारी ना पड़ जाएं ये 5 गलतियां, सेमीफाइनल में अंग्रेजों को रौंदना है तो करना होगा सुधार

T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम (IND vs ENG) इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है, जहां 27 जून को इंग्लैंड से टक्कर होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.

मगर इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को अपनी कुछ गलतियां सुधारनी होंगी. यदि ऐसा नहीं किया गया तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड (IND vs ENG) टीम के खिलाफ ये भारी पड़ सकती हैं. फिलहाल भारतीय टीम में 5 प्रमुख कमजोरियां हैं, जिन्हें सुधारने की जरूरत है.

भारतीय टीम (IND vs ENG) के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द इस समय विराट कोहली का फॉर्म है. उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 11 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 66 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा. कोहली इस दौरान 2 बार बगैर खाता खोले आउट हुए हैं. ऐसे में कोहली को लेकर टीम मैनेजमेंट को काफी सतर्क रहने की जरूरत है.

Also Read  पाकिस्तान की हार पर वीरू ने लिए मजे, राष्ट्रपति बोले- अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना

कोहली ने इस टूर्नामेंट में ओपनिंग की है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ा है. ऐसे में मैनेजमेंट सेमीफाइनल में एक बड़ा बदलाव कर सकता है. वो यशस्वी को ओपनिंग में उतारकर कोहली को तीसरे नंबर पर ला सकते हैं. इससे टीम को ओपनिंग में मजबूती मिल सकती है. हालांकि यशस्वी के लिए किसी एक प्लेयर को बाहर बैठना पड़ सकता है. ऐसे में यह फैसला भी कठिन हो सकता है.

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे का इस्तेमाल भी उस तरह से नहीं हो सका है, जैसा कि IPL 2024 सीजन में किया गया था. शिवम ने 6 मैचों में कुल 106 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ही बार गेंदबाजी की है, जिसमें 11 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया था.

Also Read  Virat Kohli : आस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली को बड़ा झटका, पिछले 10 सालों में पहली बार हुआ...!

अब सवाल ये भी है कि क्या शिवम को बतौर बल्लेबाज खिलाया जा रहा है? यदि ऐसा है तो फिर उनकी जगह ओपनिंग में यशस्वी को लाया जा सकता है, जिससे टीम को टॉप ऑर्डर में मजबूती मिलेगी. जबकि कोहली नंबर-3 पर आ सकते हैं. हालांकि यह फैसला भी कठिन होगा, क्योंकि शिवम ने मिडिल ऑर्डर में मजबूती दी है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस पूरे टूर्नामेंट में स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भरपूर इस्तेमाल करते नहीं दिखे हैं. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि जडेजा ने 6 मैचों में सिर्फ 10 ओवर ही गेंदबाजी की है.

Also Read  Harleen Deol : सूर्या ही नहीं इस महिला क्रिकेटर ने भी पकड़ा था शानदार कैच, देखें Video

इस दौरान उन्होंने 78 रन देकर 1 विकेट लिया है. साथ ही बल्लेबाजी में भी जडेजा निचले क्रम में आते हैं और 3 पारियों में 16 रन ही बना पाए हैं. अब रोहित को उनका भरपूर इस्तेमाल करना होगा, तभी कुछ बात बन सकती है.

भारतीय टीम ने हालांकि अब तक कोई मुकाबला नहीं गंवाया है, लेकिन उसकी फील्डिंग कई बार कमजोर नजर आई है. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी पिछले मुकाबले में एक कैच छोड़ा था. हालांकि अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार कैच पकड़ा था, लेकिन वो कई मौकों पर मिसफील्डिंग कर चौका देते नजर आए हैं. ऐसे में मैनेजमेंट को फील्डिंग में तगड़ा इंतजाम करना होगा.

Most Popular