Saturday, January 25, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND vs AUS 2nd Test : एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव… इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय!

India vs Australia 2nd Test Adelaide : भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS 2nd Test) में व्यस्त है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत हासिल की थी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद (डे-नाइट) से खेला जाना है. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.

टीम इंडिया प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव तय (IND vs AUS 2nd Test)

एडिलेड टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें हैं. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव तो तय हैं, जबकि तीसरे की भी पूरी संभावना है. कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की प्लेइंग-11 में वापसी होनी पक्की है. रोहित पारिवारिक कारणों से पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, जबकि शुभमन अंगूठे की चोट से उबर चुके हैं.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के चलते प्लेइंग-11 से ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल की छुट्टी तय है. हालांकि एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग करेंगे. वहीं रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे, जिसकी जानकारी वो खुद दे चुके हैं. रोहित शर्मा के छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आने की संभावना है. उन्होंने आखिरी बार 28 दिसंबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. तब उन्होंने 63 और 5 रनों की पारियां खेली थीं.

Also Read  RCB vs RR Eliminator : आज एलिमिनेटर में आरआर और आरसीबी की भिड़ंत, जानिए कौन है किस पर भारी

इसके अलवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की भी इस मैच से छुट्टी हो सकती है. सुंदर की जगह प्लेइंग-11 में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है, जिनका डे-नाइट टेस्ट मैचों में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. अश्विन ने भारत की ओर से चारों डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13.83 की औसत से 18 विकेट चटकाए. यही नहीं एडिलेड ओवल में भी अश्विन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 3 टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं.

सुंदर-हर्षित-नीतीश पर रोहित ने दिया ये बयान (IND vs AUS 2nd Test)

वैसे वॉशिंगटन सुंदर को भविष्य में अश्विन की जगह लेने का दावेदार माना जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि इस युवा ऑलराउंडर के पास दुनिया भर की अलग-अलग परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह बहुत ही ठोस ऑलराउंडर है. हमने देखा है कि वह गेंद और बल्ले से क्या कर सकता है. दुनिया में कहीं भी खेलने के लिए उसके पास ठोस तकनीक है और जब ऐसे खिलाड़ी टीम में होते हैं तो आपको आत्मविश्वास मिलता है.’

Also Read  Chris Jordan Hat-Trick : एक दिन में 2 हैट्रिक... पैट कमिंस के बाद इस खिलाड़ी का कमाल, टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

उन्होंने कहा, ‘मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि वह चोट से दूर रहे और चोटिल नहीं हो क्योंकि उसके जैसा खिलाड़ी हमेशा हमारी टीम के लिए मूल्यवान होता है. वह हमें वह संतुलन, वह गहराई देता है जिसकी एक टीम को हमेशा जरूरत होती है. मैं यहां से उसका करियर ऊपर ही जाता हुआ देख सकता हूं., मैं उसे नीचे जाते हुए नहीं देखता जब तक कि कोई दुर्भाग्यपूर्ण चोट नहीं लग जाए.’

भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी को खेलते हुए अधिक नहीं देखा, लेकिन वह मैदान पर उनके जुझारू रवैये से प्रभावित थे. रोहित ने कहा, ‘उन्हें देखना बहुत प्रभावशाली था. मैंने व्यक्तिगत रूप से उनके बारे में सिर्फ कुछ सुना है और मैंने उन्हें आईपीएल के कुछ मुकाबलों में खेलते हुए देखा है. विशेष रूप से नीतीश को, कुछ टी20 मुकाबलों में खेलते देखा है जो उनके यहां आने से पहले खेले गए थे.’

AUS पहले ही घोषित कर चुका अपनी प्लेइंग-11

इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की एंट्री हुई है. बोलैंड ने चोटिल फास्ट बॉलर जोश हेजलवुड की जगह ली है. बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम पर 35 विकेट दर्ज हैं. 35 वर्षीय बोलैंड पिछले साल भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भी प्लेइंग-11 का हिस्सा थे.

Also Read  रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट देखने के लिए आम जनता के लिए निर्धारित टिकट दरों पर बस सुविधा उपलब्ध

देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं और उसे इस दौरान एकमात्र हार चार साल पहले एडिलेड में मिली, जब टीम 36 रन पर आउट हो गई थी. गुलाबी गेंद से सूर्यास्त के समय खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. हालांकि पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है.

एडिलेड टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI : केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

 

 

 

 

 

 

Most Popular