Thursday, November 21, 2024

Ias-Ips Posting : 6 आईएएस के विभाग बदले, 4 आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग 

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 IAS अफसरों के विभागों में बदलाव (Ias-Ips Posting) किया गया है। जारी हुई लिस्ट में आर प्रसन्ना, निहारिका बारीक, चंदन कुमार, राजेंद्र कटारा, कुलदीप शर्मा जैसे अफसरों के नाम हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश अधिकारियों को भी भेज दिए गए हैं।

ads1

आदेश के मुताबिक निहारिका बारीक को महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आर प्रसन्ना को ग्रामीण विकास संस्थान और सचिव गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।

हिमशिखर गुप्ता को गृह और जेल विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चंदन कुमार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक का प्रभार सौंपा गया है। राजेंद्र कुमार कटारा को पाठ्यपुस्तक निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाओं के रजिस्टर की पोस्टिंग मिली है।

छत्तीसगढ़ कैडर के 4 IPS अफसरों को राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग (Ias-Ips Posting) दी है। इन अधिकारियों ने अपने सेकंड राउंड की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। अब ये नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक आकाश श्रीमाल CSP जगदलपुर, अजय कुमार CSP सिविल लाइन रायपुर, अक्षय प्रमोद CSP बिलासपुर और विमल कुमार पाठक CSP दर्री कोरबा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular