Wednesday, January 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Health Shivir : गांवों में मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये कदम

Baramkela News : बरसात के मौसम में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में उल्टी-दस्त, मलेरिया, पीलिया, जलजनित जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव और नियंत्रण के लिए बरमकेला विकासखंड के गांवों में स्वास्थ्य विभाग (Health Shivir) द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्वास्थ की जांच की जा रही है। बीमारी के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मौके पर ही मुफ्त में दवा की खुराक भी दी जा रही है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला स्वास्थ्य अधिकारी एफआर निराला के निर्देशानुसार एवं बीएमओ संजय पटेल के मार्गदर्शन में बरमकेला विकासखण्ड के अंतर्गत वनाँचल क्षेत्र के ओड़िसा बार्डर में स्थित ग्राम रंगाडीह में शुक्रवार को सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम संबंधित बीमारी की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।

Also Read  Diarrhea : मंत्री ओपी चौधरी के विधानसभा क्षेत्र के इस गांव में फैला डायरिया, 30 से अधिक लोग बीमार

शिविर लगाकर लोगों का इलाज कर निशुल्क दवा उपलब्ध कराया। लोगों के घरों में भी जाकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों से संपर्क कर स्वास्थ्य परीक्षण किया। लक्षण पाए जाने वाले लोगों का ब्लड सैंपल भी लिए गए। ग्रामीणों को मलेरिया के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए रोकथाम एवं बचाव के बारे में जानकारी दी । एवं सोते समय नियमित मच्छरदानी उपयोग करने की अपील की।

Also Read  धूम्रपान और प्रदूषण की वजह से बढ़ रहे सीओपीडी के रोगी

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांवों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया । ग्रामीणों के परिवार के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा लोगों को मलेरिया, डायरिया जैसे अन्य रोगों के सम्बन्ध में जागरूक भी किया। संपर्क के दौरान लोगों का ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेसर शुगर आदि जांचा। सर्दी बुखार या किसी प्रकार के बीमारी के लक्षण पाए जाने पर लोगों को मुफ्त में इलाज कर दवा उपलब्ध कराया।

Also Read  दिल की बीमारी से मासूमों का जीना था मुश्किल, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना ने दिया नया जीवन

बरमकेला बीएमओ संजय पटेल ने चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसी किसी गांवों मौसमी बीमारियों के लक्षण देखने सुनने को मिल रहे हैं। जिसको गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा टीम बनाकर गाँवो में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण (Health Shivir) की जा रही है। एवं लोगों को रोगों के रोकथाम एवं बचाव के बारे में बताया जा रहा है।

Most Popular