Manendragarh News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्वास्थ्य (Health Camp) शिविर का आयोजन किया गया। इसका लाभ महिलाओं व ग्रामीणों ने उठाया।
छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस मुख्यालय अटल नगर नवा रायपुर की मंशा अनुरूप एवं छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम (भा.पु.से.) और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (छसबल) विवेकानंद सिन्हा (भा.पु.से.) की प्रेरणा से 18वीं (विभार) वाहिनी छसबल, मनेन्द्रगढ़ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) का आयोजन किया गया।
08 मार्च 2025 को आयोजित इस शिविर (Health Camp) का शुभारंभ वर्चुअली रूप से पुलिस महानिरीक्षक छसबल उत्तर क्षेत्र सरगुजा, आरिफ एच. शेख (भा.पु.से.) और सेनानी प्रशांत कतलम द्वारा किया गया। इस पहल का उद्देश्य वाहिनी में पदस्थ जवानों, उनके परिजनों और विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करना था।
स्वास्थ्य शिविर में जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, मनेन्द्रगढ़ की चिकित्सक पूर्णिमा सिंह और मेघा गुप्ता सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ ने महिलाओं, बच्चों और जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया।
इस अवसर पर वाहिनी के सहायक सेनानी सुरेश कुमार गोंड़, कंपनी कमांडर देवनारायण सिंह, विकास प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि आरिफ एच. शेख ने उपस्थित सभी महिलाओं, बच्चों और जवानों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह स्वास्थ्य शिविर छसबल जवानों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
