Sunday, April 27, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Government Scheme : 1 करोड़ महिलाओं के लिए खुशखबरी, अब हर महीने अकाउंट में आएंगे 1500 रुपये

Majhi Ladki Bahin Yojana : रक्षा बंधन से पहले महाराष्‍ट्र सरकार ( Government Scheme) ने राज्‍य के महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है. महाराष्‍ट्र सरकार 17 अगस्‍त से अपनी खास ‘मुख्‍यमंत्री लाडकी बहिण’ योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Scheme) शुरू कर रही है.

गुरुवार को उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इसका ऐलान किया है. इस खास योजना ( Government Scheme) के तहत महिलाओं के बैंक अकाउंट में हर महीने के हिसाब से पैसे ट्रांसफर किये जाएंगे. इसका लाभ राज्‍य के एक करोड़ से अधिक महिलाओं को मिलेगा.

डिप्‍टी सीएम फडणवीस ने कहा कि बुधवार को योजना के ट्रायल रन के दौरान कुछ पात्र महिलाओं को जुलाई और अगस्त के लिए 3,000 रुपये पहले ही मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि एक करोड़ से ज्‍यादा पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये मिलने लगेंगे.

यह प्रमुख योजना शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पहले लागू की गई ‘लाडली बहना योजना’ से प्रेरित है. महाराष्ट्र की इस योजना को डिप्‍टी सीएम और फाइनेंस मिनिस्‍टर अजीत पवार ने बजट में शामिल किया है. इस पहल से राज्‍य के खजाने पर सालाना 46,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

महाराष्‍ट्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. हालांकि उनकी आयु 21 से 65 वर्ष की ही होनी चाहिए. इससे कम या ज्‍यादा होने पर उनकों इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही इस योजना के तहत तभी वित्तीय सहायता मिलेगी, जब उनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये हो.

इस योजना का लक्ष्य आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को वित्तीय सहायता देना है. हालांकि अभी इस योजना के बारे में डिटेल दिशा-निर्देशों जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इस योजना में कई तरह की महिलाएं शामिल होंगी, खास तौर पर गरीबी रेखा से नीचे या सीमित आय वाली महिलाएं.

 

Most Popular