Gold-Silver Price Latest Updates : भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार), 02 जुलाई को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है. हालांकि, सोने की कीमत अभी भी 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है.
वहीं, चांदी का भाव 88 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 71858 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Gold-Silver Price Today) के भाव 88085 रुपये किलो है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते दिन यानी 1 जुलाई की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 71586 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 02 जुलाई की सुबह गिरावट के साथ 71570 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोने की कीमच में गिरावट जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है.
2 July 2024 Gold-Silver Price: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव
शुद्धता सोमवार शाम का रेट मंगलवार सुबह का भाव कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 71874 71858 16 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 71586 71570 16 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 65837 65822 15 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 53906 53894 12 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42046 42037 9 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 87802 88085 283 रुपये किलो महंगी
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव : ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.