Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Price Update : महंगाई की पिच पर बेकाबू सोना-चांदी

Gold Price Today : महंगाई के मोर्चे पर मंगलवार का दिन भी सोने और चांदी (Gold Price Update) के खरीदारों पर भारी रहा. महंगाई का आलम यह है कि मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन सोना इतिहास में सबसे महंगा बिका. मंगलवार को 24 कैरेट सोना 298 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 1016 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी तेजी दर्ज की गई.

मंगलवार को जहां लगातार पांचवें कारोबारी दिन सोना महंगा हुआ. वहीं लगातार तीसरे दिन सोने के दाम में महंगाई का कीर्तिमान बनाते हुए इतिहास में पहली बार 69,000 रुपये के आंकड़े को करीब पहुंच गया. मंगलवार को 24 Carat Gold 298 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से उछल कर 68,961 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 1410 रुपये की तेजी के साथ 68,961 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ था.

मंगलवार को चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई. इसके बाद चांदी एक बार फिर 76,000 रुपये के आंकड़े को पार कर अपने ऑल टाइम हाई भाव के करीब पहुंच गई. मंगलवार को चांदी 807 रुपये तेजी के साथ 76,127 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले पिछले कारोबारी सोमवार को चांदी 984 रुपये की मजबूती के साथ 75,111 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना (Gold Price Update) महंगा होकर 68,961 रुपये, 23 कैरेट 68,685 रुपये, 22 कैरेट वाला 63,168 रुपये, 18 कैरेट वाला 51,721 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 40,342 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट टैक्स के  बिना होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

इसके बाद मंगलवार को उछलकर अपने ऑल टाइम हाई रेट से 298 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का अब तक का सबसे उच्चतम रेट 68,663 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो उसने 1 अप्रैल को 2024 को बनाया था. वहीं चांदी अपने हाईएस्ट रेट से 807 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अब तक का सबसे उच्चतम भाव 76,934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.

Most Popular