Itali PM Giorgia Meloni : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी की पहली विदेश यात्रा इटली की रही. जी7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी इटली पहुंचे. जब भी इटली की बात होती है, दिमाग में तेज रफ्तार वाली फरारी कार, वाइन और फैशनेबल ब्रांड की तस्वीरें (Giorgia Meloni) दिखने लग जाती है.
लेकिन अब इटली के नाम के साथ वहां की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) की तस्वीर भी जहन में खाने लग जाती है. इटली की पीएम जॉर्जिया मेमोली सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. खासकर जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आई मेमोली की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई. पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई.
जॉर्जिया मेलोनी जितनी खूबसूरत हैं, उनकी ही ताकतवर भी. मेलोनी ने अपने कुशल नेतृत्व में इटली की इकोनॉमी लगातार बढ़ रही है. इटली की वाइन से फरारी के बीच इकोनॉमी का लेवल देखें तो फोर्ब्स के मुताबिक इटली दुनिया की नौंवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
इटली, जिसकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार टूरिज्म है,तेजी से बढ़ रहा है. पीसा की मीनार से लेकर फैशन कैपिटल मिलान और फिल्मों का वाला वेनिस शहर हो देश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन बड़ी हिस्सेदारी रखता है.
ट्यूरिज्म के अलावा टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, मोटर व्हीकल्स और इटैलियन मार्बल इटली की इकोनॉमी के अहम भागीदार है.

)
मेलोनी के हाथों में आने के बाद से इटली की जीडीपी ग्रोथ बढ़ रहा है. साल 2022 में ये करीब 2.17 ट्रिलियन डॉलर का था, जो साल 2023 में 2.33 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गई. साल 2024 में इसमें 1 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है.
साल 1995 में भारत की जीडीपी का आकार 1.3 ट्रिलियन डॉलर था. उस वक्त इटली की जीडीपी का साइज भी करीब उतना ही था, लेकिन इसके बाद विकास की रेस में भारत आगे निकल गया. साल 2022 में भारत की जीडीपी का आकार 11 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया.