Farmer Death : चलती ट्रक से निकला पहिया, किसान से टकराया, मौत

0
85
Farmer Death: Wheel came out of moving truck, collided with farmer, death
farmer_death

Durg Bhilai News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र के लिटिया-सेमरिया चौकी के हिर्री गांव में चलते ट्रक का पहिया निकल गया। पहिया तेज रफ्तार में बगल से जा रहे किसान से टकराया। जिससे किसान (Farmer Death) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह 6.30 बजे की है। हिर्री निवासी बोधन विश्वकर्मा पिता चैतराम विश्वकर्मा (45) सुबह तड़के अपने खेत पर गया था। करीब सवा 6 बजे पैदल-पैदल घर जाने के लिए निकला।

इसी दौरान लोहे का स्क्रैप लोड कर ट्रक सीजी 09 जेई 6561 निकला। ओवर लोड होने से ट्रक का को-ड्राइवर साइड का पीछे का पहिया निकल गया। ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी को काबू किया, लेकिन पहिया निकलकर आगे जा रहे किसान (Farmer Death) को जा लगा।

जिससे बोधन विश्वकर्मा के सिर पर गंभीर चोटें आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।