Farji Bill : फर्जी बिल लगाकर फर्जीवाड़ा, जपं सीईओ ने कार्रवाई के लिखा एसडीएम को पत्र

0
113

Raigarh News : साफ-सफाई के नाम पर फर्जी बिल (Farji Bill ) लगाकर फर्जीवाड़ा करने वाले सरपंच-सचिव के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की गाज गिरने वाली है। दरअसल, जनपद पंचायत सीईओ ने एसडीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। फर्जीवाड़ा का ये मामला रायगढ़ जिले के पुसौर जनपद पंचायत का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत कोतासुरा में साफ सफाई के नाम पर लगभग एक लाख रुपए की फर्जी बिल (Farji Bill ) लगाकर राशि आहरण करने की शिकायत स्थानीय निवासी लोमेश पटेल द्वारा जनपद पंचायत सीईओ पुसौर से मार्च महीने में की गई थी।

इस शिकायत के लिए जांच के लिए जनपद पंचायत सीईओ ने एक जांच कमेटी बनाई थी। टीम ने जांच में शिकायत सही पाया है। टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन सीईओ को सौंपने के बाद कार्रवाई के लिए एसडीएम को पत्र लिखा गया है। ऐसे में एसडीएम द्वारा भ्रष्ट सरपंच सचिव के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर सकते हैं।