Elli AvrRam : एली एवराम की तस्वीरें देखकर नेटिजन्स ने कहा, ‘ क्रैश हो जाएगा इंटरनेट’

Elli AvrRam Bold Pics : स्वीडिश-ग्रीक अभिनेत्री एली एवराम (Elli AvrRam) ने फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में अभिनय किया था। इसके अलावा, उन्होंने आमिर खान के साथ ‘हरफन मौला’ गाने में भी नजर आई थीं। वर्तमान में, अभिनेत्री अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं, जिन्हें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।Previewएली एवराम (Elli AvrRam) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बन गई हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट और अंडरगार्मेंट पहने हुए हैं।Previewभीगी हुई शर्ट और गीले बालों के साथ, एक्ट्रेस समुद्र में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं। उनकी आकर्षक नजरें फैंस को और भी दीवाना बना रही हैं।Previewसमुद्र के बीच खड़े होकर, एली एवराम ने अपने फिगर को बखूबी फ्लॉन्ट किया और ढेर सारी तस्वीरें भी खिंचवाईं।Previewएली एवराम की इन तस्वीरों को देखकर नेटिज़न्स उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, “इंटरनेट क्रैश हो जाएगा।”Previewएली एवराम (Elli AvrRam) पहले भी अपनी आकर्षक तस्वीरों से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं।Previewइस तस्वीर में एक्ट्रेस लियो प्रिंट बिकिनी पहने समुद्र किनारे रेत पर लेटी हुई नजर आ रही हैं।Previewएक बार तो एली (Elli AvrRam) ने बिना कपड़ों की एक फोटो भी साझा की थी, जिसमें वह केवल अपने शरीर पर तौलिया लपेटे दिखाई दे रही थीं।Preview

PreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreview

https://www.instagram.com/elliavrram/p/C35JgdfNVpp/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *