E KYC Electricity Consumers : बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी हुई e-KYC, घर बैठे इस तरह कर सकते हैं ई केवायसी
Bhopal News : राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बिजली उपभोक्ताओं के लिए ई-केवायसी (E KYC Electricity Consumers) कराना अनिवार्य है। उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि वे मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के “उपाय” ऐप के माध्यम से भी ई-केवायसी कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर से उपाय ऐप डाउनलोड करने के बाद, उपभोक्ता को अपने उपभोक्ता क्रमांक और समग्र क्रमांक दर्ज करना होगा, फिर लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके केवायसी (E KYC Electricity Consumers) प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। अब तक, 6 लाख 4 हजार 399 उपभोक्ताओं ने सफलतापूर्वक केवायसी पूरी कर ली है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के व्यक्तिगत विवरण को कंपनी के रिकॉर्ड में अपडेट करने के लिए नो योर कंज्यूमर (केवायसी) प्रक्रिया शुरू की है।
इस प्रक्रिया के तहत, कंपनी उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी जैसे समग्र आईडी, मोबाइल नंबर और बैंक खाता आदि को अपडेट कर रही है।
केवायसी (E KYC Electricity Consumers) प्रक्रिया से उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के माध्यम से प्राप्त करने में मदद मिलेगी, साथ ही यह प्रणाली में अधिक पारदर्शिता भी सुनिश्चित करेगी।
इसके अलावा, केवायसी (E KYC Electricity Consumers) के माध्यम से वास्तविक उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन और उनके भार की स्थिति का भौतिक सत्यापन भी किया जा सकेगा। इससे कंपनी को विद्युत संरचनाओं के भविष्य में विस्तार की योजना बनाने में आसानी होगी और उपभोक्ताओं की सही पहचान और मोबाइल नंबर को सटीक रूप से टैग करने में सहायता मिलेगी।
6 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने कराया ई केवाइसी (E KYC Electricity Consumers)
कंपनी ने जानकारी दी है कि केवायसी प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या इस प्रकार है: नर्मदापुरम ग्रामीण में 71,140, बैतूल ग्रामीण में 84,948, राजगढ़ ग्रामीण में 40,783, शहर वृत्त भोपाल में 49,170 केवाइसी करा चुके हैं।
वहीं भोपाल ग्रामीण में 37,259, गुना ग्रामीण में 31,838, विदिशा ग्रामीण में 43,124, सीहोर ग्रामीण में 23,204, ग्वालियर ग्रामीण में 20,927, शहर वृत्त ग्वालियर में 38,240, अशोकनगर ग्रामीण में 18,558, दतिया ग्रामीण में 22,133, रायसेन ग्रामीण में 43,190, शिवपुरी ग्रामीण में 22,884, हरदा ग्रामीण में 18,601, श्योपुर ग्रामीण में 8,966, मुरैना ग्रामीण में 20,203 और भिंड ग्रामीण में 9,241 उपभोक्ताओं की केवायसी की गई है।