Disha Patani Family Threat : अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हाल ही में हुई फायरिंग और धमकी (Disha Patani Home Attack) की घटना ने बॉलीवुड और इंटरनेट मीडिया पर सनसनी मचा दी है। जानकारी के अनुसार, गोल्डी बराड़ गिरोह के रोहित गोदारा ने दिशा पाटनी और उनकी बहन खुशबू पाटनी को वाइस मैसेज (Goldy Brar Gang) भेजकर धमकाया।
इस मैसेज में उसने कहा कि दिशा और खुशबू के घर हमने फायरिंग (Disha Patani Home Attack) कराई। खुशबू ने संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य के विरुद्ध वीडियो बनाए थे, जो हमारे संतों का अपमान करेंगे, उनके साथ ऐसा ही होगा। इसके अलावा, गैंग्स्टर ने बॉलीवुड को भी चेतावनी दी कि संतों और देवी-देवताओ का अपमान बंद करो
जुलाई में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों के ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रहने को लेकर टिप्पणी की थी। इसके विरोध में दिशा (Disha Patani Home Attack) की बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने वीडियो जारी किया। शुक्रवार सुबह 3.46 बजे, उनके घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की और फरार हो गए। बाद में गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा ने इंटरनेट मीडिया पोस्ट (Gangster Threat Message) लिखकर इसकी जिम्मेदारी ली और कहा कि संतों और सनातन का अपमान करने वालों को नहीं छोड़ेंगे।
पुलिस के अनुसार, स्वचलित विदेशी हथियारों से तीन ब्रस्ट फायर किए गए, जिनसे नौ गोलियां दीवारों में लगीं। बदमाश दिल्ली की ओर से आए और नैनीताल रोड की ओर भाग गए। कई सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage Evidence) में उनकी अपाचे बाइक देखी गई, हालांकि नंबर स्पष्ट नहीं था। बाइक सवार को सभी रास्तों की जानकारी थी, जिससे उनके स्थानीय होने की आशंका जताई गई।
शनिवार को दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने बताया कि गुरुवार तड़के भी बदमाश उनके घर के पास फायरिंग कर चुके थे। सुबह 6.30 बजे पड़ोसी दिनेश टंडन ने जानकारी दी, मगर यकीन नहीं हुआ।
10 मिनट बाद पत्नी पद्मा पाटनी के मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि उनका पार्सल आया है। पद्मा ने कोई ऑर्डर नहीं किया था और इतनी सुबह पार्सल का आना असामान्य था। शक होने पर पद्मा ने फोन पर कहा कि मेरा पार्सल नहीं है, न ही मैं इसे लूंगी।
बाइक सवार दो युवक खड़े थे (Disha Patani Home Attack)
इसके बाद शुक्रवार 3.40 बजे दरवाजे पर आवाज हुई, तो पालतू कुत्ते ने भौंका। बालकनी से सड़क की ओर देखा तो बाइक सवार दो युवक खड़े थे। आवाज लगाने पर एक बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान परिवार ने फर्श पर लेटकर अपनी जान बचाई। इस घटना ने दिशा पाटनी (Disha Patani Home Attack) और उनके परिवार में भय का माहौल पैदा किया। पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और मामले में गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा की भूमिका (Goldy Brar Rohit Godara Case) को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।
