Chhattisgarh News : बिलासपुर जिले में धान खरीदी केन्द्रों (Dhan Kharidi Gadbadi) के भौतिक सत्यापन के दौरान 5 केन्द्रों में 52.84 लाख रुपये मूल्य का 1704 क्विंटल धान अधिक मात्रा में पाया गया है।
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग की एक टीम ने कार्रवाई करते हुए धान (Dhan Kharidi Gadbadi) को जब्त कर लिया है और समिति के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि धान खरीदी के अंतिम दिन तक सत्यापन की प्रक्रिया जारी रहेगी। पिछले दो दिनों में एक दर्जन से अधिक केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से पांच केन्द्रों में अनियमितताएं पाई गईं।
बोदरी उपार्जन केन्द्र में 240 क्विंटल, गनियारी में 681 कट्टी, सोन (पचपेड़ी) में 500 कट्टी, कौडिया (सीपत) में 230 क्विंटल और बोडसरा (बोदरी) में 762.6 क्विंटल धान अधिक मात्रा में पाया गया। इन सभी मामलों में धान को जब्त कर समिति के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सभी केन्द्रों में उपलब्ध धान (Dhan Kharidi Gadbadi) बोरों की गणना, रैंडम वजन और ऑनलाइन दर्ज आंकड़ों से मिलान किया। सत्यापन में गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की गई।
बिलासपुर कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि धान खरीदी (Dhan Kharidi Gadbadi) के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।