SUSPICIOUS DEATH OF LEOPARD : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बीते दो सप्ताह में एक बाघ और एक तेंदुए की संदिग्ध मौत (DEATH LEOPARD IN KOREA) की घटना हुई है. बीते 8 नवंबर को कोरिया में एक टाइगर का शव मिला था. उसके बाद एक तेंदुए का शव गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर के टामापहाड़ बीट में पाया गया है. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और वन विभाग की टीम इस केस की जांच में जुट गई है. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की तरफ से मीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है.
तेंदुए की मौत (DEATH LEOPARD IN KOREA) पर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन हरकत में है. वन संरक्षक और राष्ट्रीय उद्यान संचालक सहित पशु चिकित्सक दल और गोमर्डा अभ्यारण्य की डॉग स्क्वायड टीम ने 17 नवंबर को घटनास्थल का दौरा किया. तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई. उसके बाद वन विभाग और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन की मौजूदगी में तेदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया गाय.
पोस्टमार्टम के दौरान तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गए. पशु चिकित्सकों की टीम ने तेंदुए के शव के नमूने लिए और उसे लैब की जांच के लिए संरक्षित कर रख लिया गया है. इसके बाद नियम के अनुसार तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया. विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत का खुलासा हो सकेगा. डॉग स्क्वायड और वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों की टीम इस मामले की तहकीकात में जुटी है.