Wednesday, October 16, 2024

Chhattisgarh Weather : उफनती नदी पार कर रही थी महिला, पैर फिसला पैर, लोगों ने बचाया

Chhattisgarh Rain : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रविवार शाम कन्हर नदी पर बने एनीकट (Chhattisgarh Weather) में महिला गिर गई। गनीमत रही मौके पर मौजूद दो युवकों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया। महिला उफनती नदी को पार कर झारखंड जा रही थी तभी उसका पैर फिसल गया।

ads1

छत्तीसगढ़ में बारिश (Chhattisgarh Weather) का कोई नया सिस्टम नहीं बनने से पानी गिरने के आसार नहीं है। हालांकि कुछ जिलों में आज हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। वहीं सरगुजा संभाग में अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।

प्रदेश में अब तक 796.3 मिली मीटर पानी बरस चुका है जो औसत से 12 प्रतिशत अधिक है। 13 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। दो जिले ऐसे हैं जहां अति भारी बारिश हुई है। इनमें पहला बीजापुर है जहां 1704.5 मिमी पानी बरसा है जो सामान्य से 99% अधिक है। वहीं बलरामपुर में 991.8 मिलीमीटर बारिश हुई है जो औसत से 68% अधिक है।

Most Popular