Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी जोरदार बारिश (Chhattisgarh Rainfall) हो रही है। बस्तर की शबरी नदी उफान पर है। वहीं, सुकमा जिले की मिंटो नदी में बाढ़ से एर्राबोर इलाके में एनएच-30 पर बने पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। एहतियातन यहां जवान तैनात कर दिए गए हैं।
आज रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में अच्छी बारिश (Chhattisgarh Rainfall) का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बस्तर और रायपुर संभाग में बीते 24 घंटों में हुई 40.4 मिमी बारिश ने पानी की भरपाई कर दी है।
19 जुलाई तक राज्य में औसत से 26 फीसदी तक कम बारिश (Chhattisgarh Rainfall) हुई थी। अब ये कमी 19% बची है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 19% तक कम या ज्यादा वर्षा होने पर इसे सामान्य माना जाता है। इस तरह छत्तीसगढ़ सीजन में पहली बार कम वर्षा के क्लब से निकलकर सामान्य बारिश वाले राज्यों में शामिल हो गया है।
चक्रवाती तूफान की वजह से पिछले 3 दिनों से हो रहे भारी बारिश से जहां छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। शबरी नदी का जलस्तर पहले वार्निंग लेवल यानी 13.500 मीटर तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है। वहीं, भद्राचलम में गोदावरी नदी भी 40 फीट तक पहुंच गयी है, जबकि 43 फीट में पहला वार्निंग लेवल है।
रायपुर में महिला थाने के पास पुष्पक अपार्टमेंट के सामने लगे बड़ा पेड़ गिर गया। पेड़ स्कूटी के ऊपर गिरा। हादसे में स्कूटी सवार को कुछ चोटें आई हैं। हादसे में स्कूटी पूरी तरह पिचक गई है। रास्ते से पिकअप भी गुजर रहा था, इसी दौरान पेड़ उसके ऊपर गिर गया। पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया। जिससे लोगों को घूमकर जाना पड़ा।