बृहस्पतिवार को मुंगेली जिले के एक स्मेल्टिंग प्लांट (Chhattisgarh Plant Accident) में चिमनी के गिरने से कई मजदूर घायल हो गए हैं और कई अन्य के फंसे होने की संभावना है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है।
अनुमान है कि 25 से अधिक मजदूर अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। मुंगेली के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि यह घटना सारागांव क्षेत्र में निर्माणाधीन प्लांट में दोपहर के समय हुई।