Thursday, November 21, 2024

CG Transfer : 20 अफसरों के तबादले, जीएडी ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh News : प्रदेश के प्रशासनिक मुख्यालय मंत्रालय में बुधवार को 7 उप सचिवों और 13 अवर सचिवों को नई जिम्मेदारी दी गई। जीएडी के पूल से उप सचिव शैलाभ साहू को कक्ष 9,10,11 व 13 की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्हें वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार (CG Transfer) दिया गया है।

ads1

जीएडी पूल से ही लवीना पांडेय को ट्राइबल विभाग तथा ओबीसी विभाग में पदस्थ (CG Transfer) किया गया है। उप सचिवों में ही अजय कुमार त्रिपाठी को पंचायत से पर्यटन व संस्कृति विभाग, तीरथ प्रसाद लड़िया को सीएम सचिवालय को स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर बाकी विभाग यथावत रखे गए हैं।

प्रेमा गुलाब एक्का को वित्त विभाग अतिरिक्त प्रभार सुशासन एवं अभिशरण विभाग को अब सुशासन एवं अभिशरण विभाग का प्रभार दे दिया गया है। कमलेश कुमार साहू को जीएडी पूल से जनशिकायत निवारण विभाग भेजा गया है।

अवर सचिवों में उमेश पटेल को जीएडी पूल से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, गंगाधर वाहिले को स्कूल शिक्षा विभाग से सुशासन एवं अभिशरण विभाग, केएम अग्रवाल को जनशिकायत निवारण विभाग से पीडब्लूडी, रूचि शर्मा को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से पर्यटन व संस्कृति विभाग, तरूणा साहू को जीएडी पूल से स्कूल शिक्षा विभाग, लेखा अजगले को जीएडी पूल से ओएसडी उच्च शिक्षा विभाग भेजा गया है।

गौरीशंकर शर्मा को समाज कल्याण विभाग से कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, दशमेश चंद्रवंशी को ट्राइबल विभाग से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजकुमार चंचलानी को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से ट्राइबल विभाग, कंवरलाल मांझी को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से समाज कल्याण विभाग में पदस्थ किया गया है।

डीआर सोमटापर को आवास एवं पर्यावरण विभाग से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, शत्रुघन यादव को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से आवास एवं पर्यावरण विभाग, केके भूआर्य को पीडब्लूडी से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा घनश्याम साहू को कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग से जन शिकायत निवारण विभाग भेजा (CG Transfer) है।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular