Thursday, December 5, 2024

CG Patwari Transfer : लंबे समय से एक ही स्थान में पदस्थ पटवारियों का तबादला

Jashpur News : जशपुरनगर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिला जशपुर अंतर्गत तहसीलों में पदस्थ पटवारियों को लम्बे समय से लगातार एक ही तहसील में पदस्थ रहने के कारण तथा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले के 17 पटवारियों को आगामी आदेश पर्यन्त तक नवीन तहसील में पदस्थापना (CG Patwari Transfer ) दिया गया है।

ads1

जिसके तहत 10 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले जशपुर तहसील के पटवारी दिनेश बघेल को फरसाबहार, फरसाबहार के पटवारी सुधीर तिर्की और कु. प्रियंका पैंकरा को पत्थलगांव, मनोरा पटवारी विजय श्रीवास्तव को फरसाबहार, मनोरा पटवारी प्रणीण र्मिी को कुनकुरी, मनोरा पटवारी श्री बोधनाथ कुमार को कांसाबेल पदस्थ किया गया है।

इसी तरह मनोरा पटवारी अनिता तिर्की को कुनकुरी, बगीचा पटवारी सुलोचनी बाई को फरसाबहार, पत्थलगांव पटवारी जहर साय नाग और रविकांत सोनी को मनोरा, पत्थलगांव पटवारी आशीष खेस को बगीचा, पत्थलगांव पटवारी उसत सिदार और आशेक कुमार मांझाी को मनोरा, कुनकुरी पटवारी अनवर विपिन टोप्पो को जशपुर एवं कुनकुरी पटवारी बुधराम भगत को पत्थलगांव तहसील में पदस्थ किया गया है।

इसी प्रकार कलेक्टर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त तक फरसाबहार तहसील के पटवारी सुनित कुजूर को पत्थलगांव एवं कांसाबेल तहसील के पटवारी ख्रीस्त प्रभा मिंज को पत्थलगांव में पदस्थ (CG Patwari Transfer ) किया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular