Balodabazar News : छत्तीसगढ़ (CG News) के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने सर्दी-खांसी ठीक करने के नाम पर दवा पीला दी। इसके बाद आधी रात तीनों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन इलाज करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां एक ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो एक चौकाने वाली खुलासा हुआ। दरअसल, ग्रामीणों ने जिस दवा को सर्दी खांसी का मानकर पी थी। दरअसल, वो जहर था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले (CG News) के लवन थाना क्षेत्र के चार नवंबर को दिनेश वर्मा के निर्माणाधीन मकान में राहुल वर्मा काम पर गया था। वहां मोहन धीवर भी साथ मौजूद था। इसी समय आरोपित राजेश मिश्रा 50 साल निवासी राधा विहार कालोनी बलौदाबाजार पहुंचा। जब तीनों ने सर्दी खांसी होने की जानकारी दी तो उसने कहा कि उसके पास एक दवा है, जो पीते ही सर्दी खांसी ठीक हो जाएगी।
इसके बाद अपने पास रखे एक बोतल में पदार्थ को आयुर्वेदिक दवा बताते हुए तीनों को पीने के लिए दे दिया। इसके बाद रात्रि लगभग डेढ़ बजे राहुल वर्मा को उल्टियां होने लगी और उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उसके परिजन अस्पताल में भर्ती कराए। वहां आने के बाद उसे पता चला कि मोहन और दिनेश वर्मा भी इलाज कराने अस्पताल में भर्ती हुए, जहां पर दिनेश वर्मा की मौत हो गई।
अस्पताल तहरीर पर लवन पुलिस बयान लेने पहुंची तो पीड़ित के बयान पर लवन पुलिस आरोपित राजेश मिश्रा को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ करने पर सर्दी खांसी कफ ठीक होने के नाम पर दिनेश वर्मा, मोहन धीवर एवं राहुल वर्मा को आयुर्वेद दवा के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ देना स्वीकार किया गया, जिससे दिनेश की मौत हो गई।
दवा देने वाले आरोपित राजेश मिश्रा 50 साल निवासी राधा विहार कालोनी बलौदाबाजार को लवन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने तीन लोगों को दवाई पिलाई थी। दवाई पीने के बाद तीनों की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें इलाज के दौरान दिनेश वर्मा की मौत हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित ग्रामीणों के बयान पर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।