Raigarh News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रायगढ़ (Raigarh) पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह (CG Crime) की एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए एक शख्स चोरी के सामान की खरीदी करता था. चोरों के पास से चोरी की ज्वेलरी तक जब्त किया गया है.
आरोपी मुख्यता (CG Crime) ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के रहने वाले हैं. दिन भर दोनों भिखारी बनकर रेकी थे और रात में सुनसान घरों को अपना निशाना बनाते थे. दरअसल, पूरा मामला है कि रायगढ़ जिले के जूट मिल थाना क्षेत्र का. इलाके में कई सूने घरों के ताला टूटने की सूचना पुलिस को मिली थी और घर से लाखों के जेवरात गायब होने का मामला दर्ज कराया गया था.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
लाखों की चोरी (CG Crime) होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले. तब पता चला कि चोरी एक ही तरीके से हो रही है. अंदाजा लगाया गया कि चोर एक ही है, जो अलग-अलग घरों में चोरी कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज और चोरों के हुलिया के आधार पर पुलिस ओडिशा पहुंची और वहां पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने बताया कि वह मेरा लगाकर मांगने का काम करते थे और भीख मांगने के दौरान घरों की रेकी करते थे. जो घर लंबे समय से बंद रहते थे उनको अपना निशाना बनाते थे.