Friday, November 22, 2024

Four Lane Sadak : रायगढ़ से सरायपाली, बलौदाबाजर से सारंगढ़ समेत इन फोरलेन के लिए केंद्र सरकार देगा 33 सौ करोड़

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से महासमुंद के सरायपाली, बलौदाबाजार-सारंगढ़, रायपुर से बलौदाबाजार तक फोरलेन (Four Lane Sadak) सड़क की मांग जल्द पूरी होने जा रही है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की सड़कों के जीर्णोद्दार और चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 33 सौ करोड़ की मंजूरी दी है।

ads1

उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने बताया कि केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और उन्नयन के 18 कार्यों के लिए 3289 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके तरह 253 किलोमीटर लंबी सड़कों का काम पूरा किया जाएगा।

मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम साव ने बताया कि रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर पहले चरण का काम विधानसभा चौक से खरतोरा चौक तक 42 किलोमीटर की सड़क के लिए 844 करोड़ तथा खरतोरा चौक से बलौदाबाजार तक 33 किलोमीटर सड़क (Four Lane Sadak) के लिए 650 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

रायगढ़ से सरायपाली (Four Lane Sadak) तक 45 किमी के लिए 163 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। बता दें कि रायगढ़ से सरायपाली तक फोरलेन सड़क का काम पिछले 15 सालों से जारी है, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ है। वर्तमान में सारंगढ़ से सरायपाली के बीच रोड कंट्रक्शन का काम जारी है।

इसी तरह बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग पर बलौदाबाजार से सेल तक 33 किलोमीटर की फोरलेन सड़क 652 करोड़ रुपए में बनाए जाएंगे। साव ने बताया कि केशकाल बायपास पर 11 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 280 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

1006 ​किमी की नई सड़कों का बनेगा डीपीआर : 1006 किलोमीटर लंबाई के आठ कार्यों के सर्वेक्षण एवं डीपीआर के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए इतनी बड़ी राशि का प्रावधान करने के लिए भारत सरकार तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल में कांग्रेस शासनकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्न्नयन एवं चौड़ीकरण के लिए औसतन 861 करोड़ का प्रावधान किया जाकर औसतन 927 करोड़ की स्वीकृति की गई थी। लेकिन इस साल इसके लिए किया गया प्रावधान पांच साल के प्रावधान से लगभग चार गुना है।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular