Wednesday, October 16, 2024

Bodri : ये नगर पंचायत बनेगा नगर पालिका, शुरू हुई प्रक्रिया, इस तारीख तक मंगाए गए दावा आपत्ति

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर पंचायत बोदरी (Bodri) को नगर पालिका बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन राजपत्र में 31 जुलाई को कर दिया गया था। इस अधिसूचना पर 20 अगस्त तक लिखित में आपत्ति, सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।

ads1

इच्छुक कोई भी व्यक्ति अथवा प्राधिकारी इस अवधि में नगर पंचायत बोदरी के सभागार अथवा जिला कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक शाखा कक्ष क्रमांक 37 में आपत्ति अथवा सुझाव दर्ज करा सकते हैं। कार्यालयीन दिवस में सवेरे 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक आपत्ति एवं सुझाव स्वीकार किये जाएंगे। आपत्ति अथवा सुझाव प्राप्त करने के लिए कर्मचारी भी नामजद किये गये हैं।

नगर पंचायत बोदरी (Bodri) में लेखापाल विकास शुक्ला एवं सहायक राजस्व निरीक्षक बद्री विशाल तिवारी एवं जिला कार्यालय में अनिता तन्तुवाय एवं राजस्व निरीक्षक उमा तिवारी की ड्यूटी लगायी गयी है।

वरिष्ठ लिपिक शाखा के प्रभारी अधिकारी को जिला कार्यालय में नोडल अधिकारी तथा बोदरी सीएमओ को बोदरी के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्राप्त दावा आपत्ति का अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बिल्हा द्वारा प्रारंभिक जांच कर अभिमत सहित प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को प्रस्तुत किया जायेगा।

2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 17481 है। हालांकि, वर्तमान में अबादी इससे अधिक हो चुकी है। यहां एयरपोर्ट और हाईकोर्ट होने का भी फायदा नगर पालिका के रूप में मिला। तखतपुर और रतनपुर के बाद बोदरी को नगरपालिका का दर्जा मिलेगा । नगर पालिका बनने से अधोसंरचना, 14वें और 15वें वित्त आयोग से लेकर अन्य मदों में अधिक फंड मिलेगा।

नगर पंचायत से नगर पालिका बनने से लोगों में टैक्स बढ़ने को लेकर भ्रम है, लेकिन ऐसा नहीं है। टैक्स में कोई वृद्धि नहीं होगी, बल्कि विकास कार्यों के लिए फंड अधिक मिलेगा। अधोसंरचना हो या 14वें व 15वें वित्त, सभी में ज्यादा फंड मिलेगा। नगर पंचायत की तुलना में नगर पालिका को दोगुना फंड मिलता है। अधोसंरचना के अलावा 14वें व 15वें वित्त में 2-2 करोड़ मिलता था, अब 5-5 करोड़ का फंड मिलेगा। पालिका बन जाने विकास में तेजी आएगी।

पंचायत बोदरी का दायरा 18 वर्ग किमी और जनसंख्या 25 हजार से भी ज्यादा है। 13 हजार मतदाता हैं। नगर पंचायत बोदरी के अंतर्गत हाईकोर्ट, एयरपोर्ट समेत कई प्रमुख संस्थाएं हैं। इसे देखते हुए लंबे समय से बोदरी को अपग्रेड कर नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने की मांग की जा रही थी। अब पालिका बनने से यहां के लोगों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

 

 

Most Popular