Bank Holiday in August News : अगस्त का महीना अपने साथ कई छुट्टियां (Bank Holiday in August) लाने वाला है. अगले महीने बैंक कुल 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इनमें बैंक को मिलने वाले दूसरे और चौथे शानिवार की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है. RBI (Reserve Bank of India) ने बैंकों की छुट्टियों को लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया है. अगर आप जरूरी काम से बैंक जा रहें है, तो जाने से पहले अगले महीने होने वाली बैंक की छुट्टियों को पता कर लें.
अगस्त का महीना बैंकों (Bank Holiday in August) में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छा रहने वाला है. क्योंकि इस महीने इन्हें कई छुट्टियां मिलने वाली है. इस महीने कई बड़े उत्सव आ रहे है जैसे रक्षा बंधन, जन्माष्टमी. RBI से मिली जानकारी के अनुसार बैंक में कुल मिलाकर 13 छुट्टियां होने वाली है.
हर बैंक में दूसरे और चौथे शानिवार को छुट्टी होती है. वहीं एक महीने में मिलने वाले चार रविवार को शामिल किया जाए, तो कुल मिलाकर 6 छुट्टियां हो जाती है. इन 6 छुट्टियों के अलावा भी अलग-अलग शहरों में त्योहारों के दौरान बैंक 7 दिनों तक बंद रहने वाले है. आप इसकी पूरी जानकारी RBI की ऑफिशल वेबसाइट से ले सकते हैं.
इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद
18 अगस्त श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी
20 अगस्त साप्ताहिक अवकाश (रविवार) सभी जगह
26 अगस्त साप्ताहिक अवकाश (चौथा शनिवार) सभी जगह
27 अगस्त साप्ताहिक अवकाश (रविवार) सभी जगह
28 अगस्त ओणम कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
29 अगस्त थिरुवोनम कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
30 अगस्त रक्षाबंधन जयपुर-श्रीनगर
31 अगस्त रक्षाबंधन/श्री नारायण गुरु जयंती कानपुर, लखनऊ, देहरादून और अन्य कई जगह
अगस्त के महीने में आने वाली लगातर छुट्टियों की वजह से ग्राहकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन बैंक से संबंधित कुछ ऐसे काम भी है. जिन्हें आप बैंक की अनुपस्थिति में भी कर सकते हैं. जैसे अगर आपको पैसे निकालने है, तो आप किसी भी बैंक के ATM के जरिए निकाल सकते हैं. यह ATM 24 घंटे खुले रहते है. वहीं अगर आपको किसी को पैसे भेजने है, तो आप किसी भी ऐप के UPI Payment के जरिए भेज सकते हैं.