Balodabazar News : बलौदाबाजार आगजनी की घटना में करीब 12 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। वहीं पीड़ितों को बीमा कंपनी से राशि मिलना शुरू हो गई है। दस्तावेज रिकवरी के लिए भी टीम बनाई गई है। सोमवार को उक्त जानकारी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने दी। कलेक्टर एसपी ने 10 जून को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित कलेक्ट्रेट में हुई आगजनी की घटना क़े बाद की जा रही कार्रवाई और भविष्ण की रणनीति के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि आगजनी की घटना से अब तक के आकलन में करीब 12 करोड़ रुपये क्षति का अनुमान है, जिसमें संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जिला पंचायत कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील एवं पंजीयन कार्यालय भवन, वाहन, उपकरण, फर्नीचर शामिल हैं। नगर में हुई अन्य क्षति का आकलन जारी है।
सात-आठ लोगों को मिली बीमा की राशि : कलेक्टर ने बताया कि घटना में वाहनों को हुई क्षति के लिए बीमा कंपनियों से राशि दिलवाई जा रही है, जिसमें अब तक सात-आठ वाहन स्वामियों को बीमा राशि मिल चुकी है और करीब 23 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।
कलेक्टर ने बताया कि घटना में लगभग 240 निजी व शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें पूरी तरह जले 31 निजी व शासकीय चार पहिया वाहन, 60 दोपहिया वाहन, 27 क्षतिग्रस्त चार पहिया वाहन एवं लगभग 122 क्षतिग्रस्त दो पहिया वाहन शामिल हैं। जिन निजी वाहनों के बीमा नही हैं उनका मूल्यांकन कराया जा रहा है।
दस्तावेज पुनर्निर्माण के काम भी शुरू : कलेक्टर ने कहा कि घटना से पीड़ितों के शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने पीड़ित राहत समिति बनाई गई है। वहीं दस्तावेज क्षति के लिए भी टीम बनाई गई है। पुलिस, आबकारी, जिला योजना एवं सांख्ययिकी विभाग में दस्तावेज पुर्निर्माण के काम भी शुरू हो गए हैं।
कानून व्यवस्था दुरुस्त करने क़े लिए लगातार बैठक की जा रही है। अब तक चेम्बर आफ कामर्स, सिविल सोसाइटी, अशासकीय संगठन, कृषक संगठनों, पेट्रोल पंप संचालकों क़े साथ बैठक कर शांति बहाली क़े लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है तथा उपयुक्त क्षमता के सीसी टीवी कैमरा लगवाने कहा गया है। सामजिक संगठनों से बातचीत कर जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने सहयोग व सुझाव लिया जा रहा है।
अब तक 138 आरोपितों की हुई गिरफ्तारी : पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं को समझने के लिए हर तरह से पूछताछ की जा रही है। अब तक 138 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
इंटरनेट मीडिया मानिटरिंग टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। पोस्ट के सोर्स तक पहुंचा जा रहा और इंटरनेट मीडिया को भी ब्लाक कराया जा रहा है। इसके साथ ही एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा शांति समिति की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
किराए पर दिए गए मकान व दुकान की सूची नजदीकी थाने को देने तथा ठेका श्रमिकों की सूची संबंधित विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही मैदानी अमला सचिव, पटवारी, आरआइ तथा सरपंचों की भी बैठक लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने जिले की बेहतर छवि के लिए मीडिया को सहयोग की अपील की।