Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार (Baloda Bazar News) जिले में धान खरीदी प्रक्रिया में अनियमितता सामने आने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने सख्त कदम उठाते हुए तीन उपार्जन केंद्र प्रभारियों को हटाने का निर्देश दिया है।
जिला पंजीयक द्वारा इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया। इसके अलावा, एक प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक को भी पद से हटा दिया गया है।
धान खरीदी (Baloda Bazar News) में किसानों को पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। हाल ही में कुछ उपार्जन केंद्रों पर धान तौल और भुगतान में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में अनियमितता पाए जाने पर यह कड़ी कार्रवाई की गई।
कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश (Baloda Bazar News)
कलेक्टर दीपक सोनी ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य और समय पर भुगतान मिलना हमारी प्राथमिकता है।” प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य उपार्जन केंद्रों में भी सतर्कता बढ़ गई है।
कलेक्टर ने यह भी संकेत दिया कि यदि आगे भी धान खरीदी में कोई अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इन पर कलेक्टर ने की कार्रवाई (Baloda Bazar News)
समर्थन मूल्य में धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण धान उपार्जन केंद्र दतान (प )के केंद्र प्रभारी घनश्याम वर्मा, उपार्जन केंद्र सैहा के केंद्र प्रभारी जगदीश प्रसाद लहरी, उपार्जन केंद्र बलौदाबाजार के केंद्र प्रभारी रोहित यादव को हटाया गया है।
वहीं विकासखंड कसडोल अंतर्गत प्राथमिक क़ृषि साख सहकारी मर्यादित रिकोला का प्रभार शाखा प्रबंधक बया माधव लाल नायक को देने के लिए अधिकृत किया गया है।
इसके साथ ही उपार्जन केंद्र बिटकुली के फड प्रभारी मनोज श्रीवास्तव एवं उपार्जन केंद्र डमरू के फड प्रभारी तिलक राम देवदास द्वारा समर्थन मूल्य योजनान्तार्गत धान खरीदी कार्य हेतु जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को दिए गए हैं।