Tuesday, February 4, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Baloda Bazar : ऑफिस से गायब थे 21 कर्मचारी, कलेक्टर की दबिश ने पकड़ा झोल!

Chhattisgarh News : सरकारी दफ्तरों में अनुशासनहीनता और लापरवाही पर शिकंजा कसने के लिए बलौदाबाजार भाटापारा (Baloda Bazar) कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान विभिन्न विभागों में 21 अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। कलेक्टर की इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में कार्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार (Baloda Bazar) कलेक्टर ने सुबह प्रातः 10 बजे से 10.30 बजे तक जनपद कार्यालय बलौदाबाजार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण किया।

वे बिना किसी पूर्व सूचना के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में दबिश दी। निरीक्षण के दौरान जब उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई तो कई कर्मचारियों के नाम नदारद मिले। कई अधिकारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे, जबकि कुछ कर्मचारी देरी से पहुंचे।

कार्रवाई के संकेत, मांगा स्पष्टीकरण (Baloda Bazar)
कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों से जवाब तलब किया है। सभी 21 अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी कर्मचारी बिना वैध कारण के अनुपस्थित रहेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, कलेक्टर आने वाले दिनों में इस तरह की और छापेमारी कर सकते हैं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें और समय पर कार्यालय पहुंचें।

कर्मचारियों की मनमानी पर सवाल (Baloda Bazar)
इस औचक निरीक्षण के बाद सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की मनमानी और कार्यशैली को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। आम जनता पहले ही सरकारी दफ्तरों में समय पर काम न होने की शिकायत करती रही है। अब जब खुद कलेक्टर की रेड में इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारी गायब मिले, तो इससे सरकारी कार्यप्रणाली की पोल खुलती नजर आ रही है।

कलेक्टर की इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में खलबली मच गई है। अब देखना होगा कि यह कार्रवाई महज दिखावटी साबित होती है या प्रशासनिक सख्ती से कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार आएगा।

इन अधिकारियों को जारी किया नोटिस (Baloda Bazar)
जनपद पंचायत कार्यालय निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अतिरिक्त सीईओ योगेश वर्मा, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण करारोपण अधिकारी शत्रुहन ध्रुव, विलम्ब से आने वाले पीओ मनरेगा अविनाश पैकरा एवं 12 अन्य अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक आरके शर्मा सहित अनुपस्थित चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा डाटा एंट्री आपरेटर भरत लाल के द्वारा उपस्थिति पंजी में अग्रिम दिवस पर हस्ताक्षर करने पर पांच दिन का वेतन कटौती के निर्देश दिए।

वहीं जिला पंजीयक कार्यालय में अनुपस्थित उप पंजीयक विप्लव श्रीवास्तव, प्रशिक्षु जिला पंजीयक भूपेंद्र वैष्णव सहित उपस्थिति पंजी में नियमित रूप से हस्ताक्षर नहीं करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लक्ष्मण साहु एवं अनिल डहरिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

 

Most Popular