BALCO Chimney Collapse : 15 साल पहले 40 मजदूरों की हुई मौत, अब कोर्ट ने पांच कंपनियों को बनाया आरोपी

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बहुचर्चित बालको चिमनी (BALCO Chimney Collapse) दुर्घटना मामले में 15 साल बाद बड़ा फैसला आया है।

कोरबा की विशेष अदालत ने बालको, चीनी कंपनी सेपको, जीडीसीएल, बीवीआईएल और डीसीपीएल को आरोपी बनाया है। कोर्ट ने अगली सुनवाई 13 मार्च 2025 को तय की है, जिसमें अधिकारियों को अनिवार्य रूप से हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि 21 सितंबर 2009 को बालको में निर्माणाधीन (BALCO Chimney Collapse) चिमनी गिरने से 40 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर कोरबा के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई जारी है।

सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश एसटी-एससी जयदीप गर्ग की अदालत में अभियोजन पक्ष ने पांच कंपनियों को आरोपी बनाने का आवेदन पेश किया। अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि चिमनी निर्माण में लापरवाही के लिए न केवल अधिकारी बल्कि कंपनी भी जिम्मेदार होती है।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुरुआत में इन कंपनियों को आरोपी नहीं बनाया था, लेकिन अदालत ने माना कि अगर किसी अधिकारी की लापरवाही से दुर्घटना होती है, तो संबंधित कंपनी भी अभियुक्त मानी जाएगी।

आरोपी बनीं कंपनियां (BALCO Chimney Collapse)

बालको – संयंत्र की मालिक कंपनी
सेपको – चिमनी निर्माण करने वाली चीनी कंपनी
जीडीसीएल – पेटी कांट्रैक्टर कंपनी
बीवीआईएल – निर्माण कार्य की निगरानी करने वाली कंपनी
डीसीपीएल – डेवलपमेंट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड

अब आगे क्या (BALCO Chimney Collapse)

अब अदालत ने इन पांचों कंपनियों को आरोपी मानते हुए अधिकारियों को अगली सुनवाई पर उपस्थित होने का आदेश दिया है। यह फैसला मजदूरों के परिजनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो पिछले 15 सालों से न्याय की आस में थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *