Aishwarya rai Salman Khan : ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan ) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा है जिसमें सलमान खान और विवेक ओबेरॉय शामिल हैं। एक्ट्रेस की जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया था जब वह अफवाहों से परेशान होकर सेट पर रोने लगी थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीते कुछ दिनों से तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि कपल ने अब तक इस पर चुप्पी साधी हुई है।
अभिषेक बच्चन से पहले ऐश्वर्या राय सलमान खान और विवेक ओबेरॉय संग रिश्ते की वजह से काफी चर्चा में रहीं। दोनों से ब्रेकअप होन के बाद भी ऐश्वर्या को मीडिया के कई सवालों का सामना करना पड़ा था। एक बार तो एक्ट्रेस सेट पर ही सबके सामने रो पड़ी थीं।
दरअसल, विवेक ओबेरॉय और सलमान खान ने ऐश्वर्या राय से रिश्ता खत्म होने के बाद कई तरह की बयानबाजी की थी। उस दौरान एक्ट्रेस मूव ऑन कर चुकी थीं और फिल्म गुजारिश की शूटिंग में बिजी थीं। बताया जाता है कि सलमान और विवेक की बयानबाजी की वजह से वह बुरी तरह टूट गई थीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुद ऐश्वर्या राय ने अपना दुख जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि, ‘मैं अपनी जिंदगी जैसी चाहती हूं वैसी ही जी रही हूं। मैं उम्मीद करती हूं बाकी लोग भी वैसा ही करें और मुझे मेरे हाल पर छोड़ दें।’
इसके अलावा ऐश्वर्या राय ने सलमान और विवेक पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘उन्होंने जो कुछ भी किया वह बहुत ही अभद्र और असभ्य था। इस तरह की हरकतें कोई अच्छा जेंटलमेन होगा वो नहीं करता है।’
बता दें कि, ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने लगभग दो साल तक एक दूसरे को डेट किया था। एक्ट्रेस ने उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद ऐश्वर्या राय की लाइफ में विवेक ओबेरॉय की एंट्री हुई लेकिन ये रिश्ता सलमान को पसंद नहीं आया और उन्होंने खूब ड्रामा किया।
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप का जिम्मेदार विवेक ओबेरॉय को माना जाता है। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि जब एक्ट्रेस विवेक को डेट कर रही थीं तब वह सलमान के संपर्क में भी थीं। हालांकि सच्चाई क्या है इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। इसके बाद ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली।