Sunday, April 27, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mid Day Meal : स्कूल में खाना खाने के बाद एक-एक कर बीमार होने लगे बच्चे, मच गया हड़कंप

Gariaband News : मिड-डे मील (Mid Day Meal) खाने से 29 बच्चे बीमार हो गए हैं। उन्हें सिर दर्द और उल्टियां शुरू हो गईं। इसके बाद सभी को अमलीपदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भोजन बनाते समय दाल में छिपकली गिर गई थी।

बुधवार को गरियाबंद जिले मैनपुर ब्लाक अंतर्गत पीपलखुटा स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील परोसा गया। इस दौरान 30 छात्र भोजन करने के लिए बैठे। तभी एक-एक कर बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। यह देखकर भोजन चेक किया गया तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली।

इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को भोजन (Mid Day Meal) छोड़ने के लिए कहा, लेकिन तब तक आधे से ज्यादा बच्चे खा चुके थे। इसके बाद प्रधान पाठक संतोष जगत ने पालकों से संपर्क किया। साथ ही डायल-108 से बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पहले 23 छात्रों को, फिर छह अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पालक समिति के सदस्य नीलांबर मांझी ने कहा कि नियमानुसार मिड डे मील के भोजन को परोसने से पहले उसकी जांच होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस चूक का परिणाम यह हुआ कि 23 मासूम बच्चे बीमार हो गए। डाक्टरों के मुताबिक, सभी बच्चों की हालत अब स्थिर है और सुधार हो रहा है।

चिकित्सा अधिकारी ज्योति राठौर ने बताया कि अधिकतर बच्चे खतरे से बाहर हैं। हालांकि दो-तीन बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

Most Popular