Wednesday, October 16, 2024

AFG vs SA : अफगानिस्तान को हराकर अफ्रीका ने चोकर्स का दाग मिटाया, पहली बार फाइनल में

SA vs AFG Semi Final 1 T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (AFG vs SA) के बीच खेला गया. ज‍िसे साउथ अफ्रीकी टीम ने 9 व‍िकेट से जीतकर अपने नाम कर ल‍िया. साउथ अफ्रीका ने पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

ads1

साउथ अफ्रीका ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर 29 जून को बारबडोस में होने वाले फाइनल में जगह बना ली है. अब साउथ अफ्रीका का फाइनल में मुकाबला भारत या इंग्लैंड के बीच आज (27 जून)  होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के व‍िजेता से होगा. खास बात यह रही कि साउथ अफ्रीका पहली बार क‍िसी क‍िसी भी तरह के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुआ. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उसका यह फैसला बैकफायर कर गया.अफगान‍िस्तान की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में महज 56 रनों पर ऑलआउट हो गई. यह अफगान‍िस्तान का टी20 इत‍िहास में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर है.

साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से ओपन‍िंग करने के ल‍िए रीजा हेंड्र‍िक्स और क्विंटन डिकॉक आए. लेक‍िन ड‍िकॉक (5) रन बनाकर फजलहक फारुकी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद रीजा हेंड्र‍िक्स (29) और कप्तान एडेन मार्करम (23) अपनी टीम को व‍िजय तक ले गए. दोनों ही नॉट आउट लौटे.

इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगान‍िस्तान के कप्तान राश‍िद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का न‍िर्णय ल‍िया, लेकिन अफगान‍िस्तान टीम के एक के बाद एक लगातार व‍िकेट ग‍िरते गए. नतीजा यह हुआ क‍ि अफगान‍िस्तान की टीम 11.5 ओवर्स में महज 56 रन पर ऑलआउट हो गई.

अफगान‍िस्तान (AFG vs SA) टीम का सबसे पहला व‍िकेट रहमानुल्लाह गुरबाज (0) के रूप में ग‍िरा. वह टीम के 4 रन के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद गुलबद‍िन नायब (9), इब्राह‍िम जादरान (2), मोहम्मद नबी (0) और नांगेयालिया खरोटे (2) भी सस्ते में आउट हुए. ये पांचों बल्लेबाज जब आउट हुए तो अफगान‍िस्तान टीम का स्कोर 23/5 हो चुका था. इसके कुछ देर बाद ही अजमतुल्लाह उमरजई (10) भी आउट हो गए. उमरजई जब आउट हुए तो अफगान‍िस्तान टीम का स्कोर 28/6 हुआ.

फ‍िर 50 रन के स्कोर पर करीम जनत (8), नूर अहमद (0) को तबरेज शम्सी ने आउट किया. इसके बाद ठीक अगले ओवर में 50 रन के ही स्कोर पर कप्तान राश‍िद खान (8) भी आउट हो गए. फ‍िर 56 रन नवीन उल हक के आउट होते ही अफगान‍िस्तान टीम ऑलआउट हो गई.  साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 व‍िकेट ल‍िए. वहीं कग‍िसो रबाडा और एनर‍िक नोर्क‍िया ने 2-2 व‍िकेट झटके.

यह मैच जीतते ही साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) ने इत‍िहास रच द‍िया. अफ्रीकी टीम अब तक किसी भी आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे-टी20) के इतिहास में फाइनल नहीं खेल सकी थी. उसके साथ चोकर्स नाम का एक बहुत बड़ा धब्बा जुड़ा हुआ थी. पर यह धब्बा भी हट गया.

इससे पहले अफ्रीकी टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंची थी, अफ्रीकी टीम ने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार (1992, 1999, 2007, 2015 और 2023) सेमीफाइनल में एंट्री की थी. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में 2 बार (2009, 2014) सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

 

 

 

 

 

 

Most Popular